जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत कार में ढुल रही हजारों पाव शराब की तस्कआरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से शराब और कार जब्ती कर कार्रवाई शुरू की जा रही है। एसपी संपत उपाध्याय ने सभी सीएसपी और टीआई को मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर सख्तउ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
पाटन टीआई गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि एक सिल्वर कलर की इनोवा कार एमपी 21 बीए 0328 में तीन व्यक्तियों द्वारा शराब जबलपुर की ओर से लोड कर पाटन तरफ लाई जा रही है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी नुनसर उप निरीक्षक विपिन तिवारी और टीम के अन्य सदस्यों के साथ बेनीखेडा तिराहा पर दबिश दी। जहॉ एक सिल्वर रंग की कार जबलपुर तरफ से तेज गति से आ रही थी। पुलिस द्वारा लगी बेरीकेडिंग को देखकर चालक ने कार को बेनीखेडा- आरछा रोड तरफ अंदर ले जाकर तेजी से भागने लगा जिसका पीछा करते हुए ग्राम आरछा में पुलिया के पास आरछा-बेनीखेडा रोड पर घेराबंदी का कार को रूकवाया। इस दौरान कार से दो व्यक्ति उतरकर भागने में सफल हो गए। एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम शिव मंदिर के पास विवेक कॉलोनी कंचनपुर अधारताल निवासी ब्रजेन्द्र शकवार बताया। कार से उतरकर भागने वालों के नाम पता पूछने पर एक का नाम गौरव चौहान और दूसरे व्यक्ति का नाम पता नहीं होना बताया।
1 लाख 800 रुपए की शराब जब्ते
कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की और पैरदान के पास खाकी रंग के 21 कार्टून में 1 हजार 8 पाव देशी शराब कीमती 1 लाख 800 रूपए की रखी मिली। कार चालक को गिरफ्तार कर अन्यक फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।