akhbaar update

डिप्टी कलेक्टर के सूने मकान में चोरी



भोपाल के चार इमली इलाके में डिप्टी कलेक्टर अल्का सिंह वामनकर के घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने सूने पड़े सरकारी मकान का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और सात महंगी घड़ियां चोरी कर लीं। यह घटना तब हुई जब डिप्टी कलेक्टर अपने पति के इलाज के लिए केरल के कोच्चि गई हुई थीं।

जानकारी के अनुसार, अल्का सिंह वामनकर तीन नवंबर को अपने परिवार के साथ कोच्चि गई थीं और नौ नवंबर को वापस लौटीं। घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी से कई सोने की चेन, मंगलसूत्र, कड़े और ब्रेसलेट सहित कुल 10 लाख रुपये के जेवर और सात कीमती घड़ियां गायब मिलीं।

घटना की सूचना पर हबीबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की गतिविधियां कैद हुई हैं। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है और पूछताछ की जा रही है।

चार इमली इलाका भोपाल का सबसे सुरक्षित माने जाने वाला सरकारी कॉलोनी क्षेत्र है, जहां कई वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं। इसके बावजूद वहां चोरी की यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बताया गया कि पिछले दो महीनों में इसी इलाके और आसपास की कालोनियों में 50 से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

पुलिस के अनुसार, चोर रात के समय सुनसान पड़े मकानों को निशाना बना रहे हैं। इससे पहले 24 सितंबर को इसी क्षेत्र में आईजी इंटेलिजेंस डॉ. आशीष से मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। वहीं कुछ दिन पहले सूचना आयुक्त के घर से भी चोरी की घटना दर्ज हुई थी।

लगातार हो रही इन घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है। लोग अब पुलिस से गश्त बढ़ाने और निगरानी कैमरों की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update