akhbaar update

पंचायत सचिव 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


जबलपुर। 
बालाघाट के ग्राम पंचायत उकवा के सामने गुरूवार को लोकायुक्त टीम ने टै्र्पिंग करते हुए पंचायत सचिव को 50,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है।

लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि बालाघाट के उकवा गांव के अंकुश चौकसे ने शिकायत की थी। पट्टे की जमीन पर वह निर्माण करवाना चाह रहा है। इसकी अनुमति पंचायत से नहीं मिल रही है। इस काम की एनओसी देने के लिए पंचायत सचिव योगश हिर्वाने उससे एक लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा है। लोकायुक्त टीम ने शिकायत के आधार पर जांच की और डिक्वॉय किया था।

एसपी का कहना है कि आवेदक अंकुश चौकसे ने पट्टे की जमीन पर निर्माण करने हेतु ग्राम पंचायत उकवा में आवेदन दिया था। आरोपी ग्राम पंचायत सचिव उकवा योगेश हिर्वाने ने निर्माण हेतु एनओसी  देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय लोकायुक्त जबलपुर  की  थी। शिकायत सत्यापन के समय बातचीत के दौरान आरोपी योगेश हिर्वाने के द्वारा ₹100000 की मांग की गई। सत्यापन उपरांत 13 नवम्बर को आरोपी को निर्माण हेतु एनओसी देने के एवज में प्रथम किस्त 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। ट्रैप दल के सदस्य दल प्रभारी  निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update