akhbaar update

मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई ¹

 

जबलपुरI मीटर लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उखरी रोड जबलपुर स्थित कार्यालय में दबिश देते हुए जूनियर इंजीनियर वरुण कुमार दरबे और कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी को सात हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


लोकायुक्त निरीक्षक उमा कुशवाहा ने बताया कि गोहलपुर नर्मदा नगर निवासी गौरी शंकर यादव 45 ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर को लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि उसका नया मकान न्यू नर्मदा नगर अमखेड़ा रोड  बस्ती नंबर दो में है। जिसमें उसने पत्नी सुमित्रा यादव के नाम मीटर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और उसकी पैमेंट करके रसीद प्राप्त की थी। लेकिन बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे और कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी ने उससे 8 हजार रिश्वत राशि की मांग की गई। इसके बाद बात 7 हजार रुपए में तय हुई। शिकायत पर वह निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशिकला मस्कुले एवं ट्रैप दल के साथ मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्रीय विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उखरी रोड स्थित कार्यालय पहुंची और जैसे ही गौरी शंकर ने रिश्वत की राशि दी, तभी दोनों आरोपी जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे और कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद कोरी को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 7 हजार रुपए रिश्वत के जब्त किए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update