akhbaar update

कोतवाली - गढ़ा पुलिस में 7 सटोरिये सट्टा लिखते गिरफ्तार



कोतवाली और गढ़ा थाना क्षेत्र में बीएसएनल मैदान और गंगासागर तालाब किनारे स्ट्रीट लाइट के नीचे सट्टा खिला रहे हैं सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।  एसपी सम्पत उपाध्याय  द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। 

 कोतवाली टीआई  मानस द्विवेदी ने बताया कि 12-11-25 की शाम सूचना मिली कि छोटा फुहारा स्थित बीएसएनएल मैदान में सटोरिये झुंड बनाकर सट्टा पट्टी लेख कर रहे हैं, सूचना पर संजीवनीनगर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश कुमार गौतम एवं बल तथा थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी ।  जहां भीड़ लगी हुयी थी 4 सटोरिये सट्टा पट्टी लिखते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर एक सट्टा लिखने वाले सटोरियो ने अपने नाम  संतोष कुमार सोनी उम्र 53 वर्ष निवासी छोटा फुहारा बड़ई मोहल्ला थाना गोहलपुर बताया, राजेश कोरी उम्र 51 वर्ष निवासी दक्षिण मिलौनीगंज गोहलपुर, राजेश उर्फ बल्लू गुप्ता उम्र 58 वर्ष निवासी धनी की कुटिया के आगे मंटा डेयरी के पास अधारताल, राजेन्द्र चक्रवर्ती उम्र 50 वर्ष निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल बताये। सटोरिये संतोष कुमार सोनी की तलाशी लेने पर 2 कागजों पर लिखी सट्टी पट्टी जिसमें 13 हजार 58 रूपये का हिसाब लिखा हुआ एवं नगदी 14 हजार 58 रूपये रखे मिला,। 

जिससे सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर सोनू महाराज (तिवारी) निवासी छोटा फुहारा के लिये सट्टा पट्टी लिखना, सट्टा पर्ची लिखने के एवज में सोनू महाराज द्वारा 500 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देना बताया, आरोपी संतोष कुमार सोनी के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं नगदी 14 हजार 58 रूपये जप्त किये गये,  सटोरिया राजेश कोरी के कब्जे से सट्टा पट्टी एवं 13 हजार 785 रूपयेे, सटोरिये राजेश उर्फ बबलू गुप्ता के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं 14 हजार 136 रूपये एवं सटोरिये राजेन्द्र चक्रवर्ती के कब्जे से 3 सट्टा पट्टी एवं 16 हजार 681 रूपये जप्त किये गये। 

 गढ़ा टी आई  प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि गंगासागर तालाब किनारे स्ट्रीट लाईट के नीचे बिजली के उजाले में कुछ सटोरिये सट्टा पट्टी लिख रहे है सूचना पर चौकी प्रभारी धनवंतरीनगर दिनेश गौतम एवं उनके हमराह स्टाफ तथा थाना गढ़ा की संयुक्त टीम द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई घेराबंदी कर सट्टा पट्टी लिख रहे 3 सटोरियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम दिनेश उर्फ दिनेश विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी शिवनगर आटा चक्की के पास मदनमहल, विवेक झारिया उम्र 32 वर्ष निवासी मुजाबर मोहल्ला गढ़ा अभिषेक श्रीवास्तव उम्र 29 वर्ष निवासी आमनपुर मदनमहल बताये, उक्त सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों सटोरियोें ने बल्लू केवट निवासी गंगासागर के कहने पर सट्टी लिखना बताये हुये सट्टा पट्टी लिखने के एवज में बल्लू केवट द्वारा प्रतिदिन 400 रूपये के हिसाब से देना बताये, आरोपी दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा के कब्जे से 2 नग सट्टा पट्टी तथा नगदी 15 हजार रूपये, विवेक झारिया के कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं नगदी 10 हजार रूपये तथा अभिषेक श्रीवास्तव के कब्जे से 2 नग सट्टा पट्टी तथा 12 हजारा रूपये जप्त किये गये। इस प्रकार  तीनों सटोरियों के कब्जे से कुल 6 नग सट्टा पट्टी तथा 37 हजार रूपये जप्त किये। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update