akhbaar update

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत






जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के निगरी ग्राम में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में जंगली सूअरों को मारने के लिए बिजली का कनेक्शन करते समय एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।



मृतक की पहचान गांव निवासी रामकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रामकुमार अपने खेत में आने वाले जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए बिजली के तार से कनेक्शन कर रहा था। इसी दौरान वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बरगी थाना पुलिस पहुंची और जांच में युवक की मौत की पुष्टि की। 

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक कब से इस तरह का कनेक्शन कर रहा था और क्या आसपास के अन्य गांवों में भी जंगली सूअरों को मारने के लिए हाईटेंशन लाइन का उपयोग किया जा रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update