जबलपुर। शहर में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय लगातार प्रशासनिक स्तर पर सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर थाना प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल को पुलिस महकमे में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो को लाइन अटैच कर दिया गया। वहीं, बेलबाग थाने की कमान संभाल रहे थाना प्रभारी राजकुमार खटीक को खमरिया थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही पुलिस लाइन में पदस्थ रहे निरीक्षक जितेंद्र पाटकर को बेलबाग थाना प्रभारी बनाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इन तबादलों को क्षेत्रीय अपराध नियंत्रण और थानों की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि खमरिया और बेलबाग थाना क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं, जहां अपराधों की रोकथाम और त्वरित कार्रवाई को लेकर लगातार निगरानी की आवश्यकता रहती है। ऐसे में अनुभवी अधिकारियों की तैनाती कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए।
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में भी आवश्यकता के अनुसार थाना और चौकी स्तर पर और बदलाव किए जा सकते हैं। एसपी संपत उपाध्याय पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि कार्य में लापरवाही या अपराध नियंत्रण में कमजोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इन तबादलों के बाद संबंधित थाना क्षेत्रों में पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल सकता है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि नए प्रभारियों की तैनाती से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।