जबलपुर। रामपुर क्षेत्र स्थित गुप्तेश्वर मोड़ पर देर रात तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। कार की गति इतनी अधिक थी कि टक्कर लगते ही बाइक सवार कई फीट ऊपर उछल गया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर कुछ दूरी पर जाकर पलट गई। पूरी घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इस हादसे में बाइक सवार चंद्रशेखर को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना में शामिल कार बिना नंबर की थी और चालक के शराब के नशे में होने की आशंका है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है तथा कार मालिक एवं चालक की तलाश शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। जांच में नशे की पुष्टि हुई है और आरोपी चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।