जबलपुर;- कटंगी थाना अंतर्गत सोमवार की रात तेज रपतार ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम जांच की कार्रवाई चालू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि पडरिया थूहा निवासी उत्तम लोधी सोमवार की रात सैयदबाबा मजार के पास से जा रहा था, जैसे ही वह प्रज्ञाधाम के पास पहुंचा, तभी तेज रफतार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में उत्तम सिंह लोधी को सिर, हाथ में गंभीर चोटें आई, जिसे अस्पताल ले जाया गया जिसे डाॅक्टर ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया, पुलिस को पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर मारने वाला ट्रक दमोह की ओर से आ रहा था।