जबलपुर। रामपुर के आजाद चौक क्षेत्र में देर रात लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित प्रदीप काशी रात करीब 1 बजे मां नर्मदा के दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी केसरवानी होटल के सामने अनुपम ज्वेलर्स के पास अज्ञात युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर लूटपाट की।
प्रदीप काशी ने बताया कि वे कार से जा रहे थे, तभी पीछे से एक युवक ने उनकी कार पर पत्थर मार दिया। जब वे कार से बाहर आए, तो वहां मौजूद तीन युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर सोने की चेन और हाथ की अंगूठी लूटकर मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने कार में भी तोड़फोड़ की।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।