
जबलपुर। थाना प्रभारियों के कार्य को देखते हुए एसपी संपत उपाध्याय लगातार आंकलन कर रहे है, जिसके बाद अब थाना प्रभारियों के काम के हिसाब से उनके थाने बदले जा रहे है या उनको अटैच किया जा रहा है। मंगलवार को एसपी श्री उपाध्याय ने एक टीआई को अटैच किया, जबकि दो टीआई के प्रभार बदले है। इसमें मदन महल टीआई संगीता सिंह को लाइन भेज दिया गया है। जबकि गौरीघाट टीआई सुभाषचंद्र बघेल को हनुमानताल और हनुमानताल टीआई धीरज कुमार राज को मदनमहल का प्रभार सौंपा गया है। वहीं लाइन में पदस्थ हरिकिशन को गौरीघाट टीआई की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बताया जा रहा है कि कुछ और टीआई के भी प्रभार बदले जाने है।