धान भराई, ढुलाई एवं परिवहन के एवज में किसानों को दिये जायेंगे 15 रूपये प्रति क्विंटल
जबलपुर - किसानों को धान की भराई, ढुलाई और परिवहन के एवज में प्रति क्विंटल 15 रूपये का भुगतान किया जायेगा। यह निर्णय जिला उपार्जन समिति की गत दिवस संपन्न हुई बैठक में लिया गया।
जिला उपार्जन समिति के इस निर्णय के मुताबिक ऐसे किसान जिन्होंने उपार्जन केन्द्र में अपनी धान बेची है, उन्हें धान भराई, ढुलाई एवं परिवहन के एवज में अधिकतम एक हजार रूपये तक प्रति क्विंटल 15 रूपये के मान से राशि प्रदान की जायेगी। इस राशि का भुगतान किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर किया जायेगा। किसानों को दी जाने वाली इस राशि का समायोजन उपार्जन समिति को दिये जाने वाले प्रासांगिक व्यय से किया जायेगा।
कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन ने बताया कि खरीदी केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानों को यह राशि देने का निर्णय किसानों और किसान संगठनों की मांग को देखते हुये लिया गया है। किसानों द्वारा लंबे समय से धान की भराई, ढुलाई और परिवहन के एवज में इस राशि का भुगतान सीधे किसानों को करने की मांग की जा रही थी। जिला उपार्जन समिति के इस निर्णय से किसानों की बहूप्रतीक्षित मांग पूरी होगी।