akhbaar update

ग्रामीण युवाओं में उद्यमिता का विकास करने ,14 स्‍थानों पर उद्यम संस्कार शिविर का आयोजन आज


जबलपुर -  युवाओं में उद्यमिता के गुणों का विकास करने तथा स्वरोजगार योजना की मदद से उन्हें स्वयं का उद्योग या व्‍यवसाय स्थापित करने के लिये प्रेरित करने की जिले में प्रारंभ की गई अभिनव पहल के अंतर्गत कल बुधवार 06 जनवरी को जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के दो-दो क्लस्टरों में उद्यम संस्कार शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

  

कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की पहल पर आयोजित किये जा रहे उद्यम संस्कार शिविरों में युवाओं को विशेषज्ञों द्वारा बाजार में उपलब्ध संभावनाओं के अनुसार इकाइयों का चयन तथा उत्पादों मार्केटिंग पर मार्गदर्शन दिया जायेगा। उद्यम संस्‍कार शिविरों के आयोजन की शुरूआत बुधवार 24 दिसम्‍बर से की गई थी। उद्यम संस्‍कार शिविर प्रत्‍येक बुधवार को जिले के ग्रामणी क्षेत्र में लगाये जा रहे हैं। 


जिला उद्योग एवं व्‍यापार केन्‍द्र के महाप्रबंधक विनीत रजक के अनुसार बुधवार 06 जनवरी को भी जिले के सभी सात विकासखंडों में 14 स्थानों पर उद्यम संस्‍कार शिविर लगाये जायेंगे। ये शिविर जबलपुर विकासखण्ड के ग्राम घुंसौर एवं निगरी, पनागर विकासखण्ड के ग्राम सिंगलदीप और उमरिया चौबे, पाटन विकासखण्ड के ग्राम नुनसर और सकरा, मझौली विकासखण्ड के ग्राम रानीताल और धनगवां, शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम भिड़की और मनकेंड़ी, सिहोरा विकासखण्ड के ग्राम फनवानी और गोसलपुर तथा कुंडम विकासखण्ड के ग्राम मोहनी और कस्‍तरा में लगाये जायेंगे।  


उद्यम संस्कार शिविरों में स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ बैंक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे तथा युवाओं को स्वयं का उद्योग या व्यवसाय स्थापित करने के लिये ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया बताएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update