akhbaar update

गरूड़ दल की कार्रवाई, गोलू डेयरी का किया निरीक्षण



जबलपुर - रांझी के कटियाघाट स्थित गोलू डेयरी का औचक निरीक्षण किया। रांझी एसडीएम मोनिका बाघमारे के नेतृत्‍व में  निरीक्षण किये गये । निरीक्षण  के दौरान डेयरी के कर्मचारी जानवरों के पीने के पानी की टंकी में रंगाई-पुताई करते पाये गये। 

गरूड़ दल द्वारा लगातार की जा रही निरीक्षण की कार्रवाई का यह परिणाम था कि इस डेयरी में साफ-सफाई भी पाई गई। निरीक्षण के दौरान मौजूद तहसीलदार रांझी मौसमी केवट ने बताया कि मौके पर खाद्य लायसेंस, विद्युत मीटर तथा अन्‍य दस्‍तावेज परीक्षण हेतु मांगे गये थे। इन दस्‍तावेजों को प्रस्‍तुत करने के लिए डेयरी मालिक को दो दिन का समय दिया गया है। निरीक्षण की कार्रवाई में राजस्‍व विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम एवं खाद्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update