जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के कमानिया गेट में देर रात बड़कुल होटल में जैन समाज के लोगों पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट की घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया। मामले में पुलिस ने राजकुमार जैन की शिकायत पर अतुल पटेल, रोहित राजपूत और सचिन शुक्ला के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एफआईआर के मुताबिक विवाद की शुरुआत बड़कुल स्वीट्स में मामूली कहासुनी से हुई थी। आरोप है कि होटल मैनेजर रोहित राजपूत ने गाली-गलौज करते हुए समाज विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर बेसबॉल बैट और अन्य हथियारों से हमला कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही जैन समाज के सैकड़ों लोग देर रात सड़क पर उतर आए और आरोपियों को सौंपने की मांग को लेकर होटल का घेराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को सख्ती बरतनी पड़ी।
स्थिति बेकाबू होने पर रात करीब 12 बजे प्रशासन ने शहर के 8 से 10 थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया। भीड़ द्वारा होटल में घुसने की कोशिश और पुलिस से झड़प के बाद लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान सब-इंस्पेक्टर अनिल गौर समेत कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हो गए।