जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के चुंगी चौकी इलाके में भगवान टेंट हाउस पर अज्ञात बदमाशों ने बम फेंक दिए। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक बदमाश मौके पर पहुंचे और टेंट हाउस को निशाना बनाते हुए जमकर पथराव और बमबाजी की।
बम धमाकों की तेज आवाज से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए।
घटना के दौरान टेंट हाउस के ऊपर बने मकानों में मौजूद महिलाओं ने साहस दिखाया और बदमाशों पर पानी फेंका, जिससे कुछ देर के लिए हमलावर पीछे हट गए।
सूचना मिलते ही घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल बमबाजी और पथराव के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है।