जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद पर एक युवक की चाकू से हमला कर बीच सड़क हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी क्राइम जितेन्द्र सिंह और सीएसपी अधारताल राजेश्वरी कौरव के नेतृत्व में टीम गठित की।
अधारताल टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि हरदौल चौक चौधरी मोहल्ला निवासी आरती चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वीरु चौधरी ने उसके घर के पीछे का मकान तीन साल पहले खरीदा था, इसके बाद भी वीरु हमारी जमीन के कुछ हिस्से में कब्जा करना चाहता । इस बात को लेकर 4 जनवरी की रात लगभग 11 बजे उसके बड़े भाई अनिल चौधरी से वीरु का विवाद हो गया था, विवाद के दौरान वीरु ने चाकू से अनिल पर हमला करने का प्रयास किया, हमले से बचने के लिए अनिल भागा, तो वीरु ने उसके पीछे दौड़ लगाई और कुछ दूर पर जाकर उसे पकड़ा और चाकू से कई चार किए, हमले में अनिल को गंभीर चोटें आई, जिसे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
