akhbaar update

तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को रौंदा

 




जबलपुर। पनागर याना क्षेत्र में मनियारीखुर्द निवासी वृद्ध को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।



पुलिस ने बताया कि मनियारीखुर्द निवासी चेतराम यादव 70 साल शुक्रवार की सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे, पुरैना रोड पर टहलते समय ट्रक क्रमांक एमपी-20 एचवी 2532 के चालक ने तेज रफ्तार से रफ्तार से चलाते हुए चेतराम को टक्कर मार दी। टक्कर से चेतराम सड़क पर गिरे और उन‌के उपर से ट्रक का पहिया निकल गया, जिससे उनकी मौके पर हा मांत को नई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए आरोपों ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update