जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में पानी की टंकी के पास संजय नगर निवासी गणेश सिंह राजपूत प्राइवेट कंपनी में काम करता है। 1 जनवरी की रात लगभग साढ़े 8 बजे वह और उसकी पत्नी अंजो राजपुत घर में थे, उसके घर की छत की एलवस्टर शीट तोड़कर छत् से कूदकर कन्हैया राजपूत, प्रहलाद राजूपत, बिट्टू पांडे आए और रंजिश पर गणेश और उसकी पत्नी से विवाद करने लगे, विवाद करने का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर घर के सामान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
