जबलपुर। अवैध रेत परिवहन पर की गई पुलिस कार्रवाई से बचने और दबाव बनाने के लिए गुरुवार देर रात एक बदमाश ने खमरिया थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। आरोपी ने अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई की है।
कार्रवाई की खबर मिलते ही सुंदरपुर निवासी धर्मेंद्र यादव तीन साथियों के साथ थाने पहुंचा और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगा। पुलिस के इनकार पर उसने एक्टिवा की डिग्गी से बोतल में भरा डीजल निकालकर अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगाने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर उसे काबू में लिया।
धर्मेंद्र यादव ने थाने में पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए। उसने दावा किया कि अपराध करने और शराब बेचने के लिए उकसाया जाता है तथा पैसे न देने पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है। इस दौरान यह भी सामने आया कि जब आरोपी आत्मघाती कदम उठा रहा था, तब उसके साथ मौजूद साथी बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे। धर्मेंद्र यादव पर पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना के बाद थाने में कुछ देर अफरा-तफरी रही। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और अवैध रेत परिवहन से जुड़े तथ्यों के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

