akhbaar update

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेन लैंडिंग का फर्जी वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

 



जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाने वाला वीडियो फर्जी और एआई से बनाया गया निकला। यह वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने नरसिंहपुर जिले के विक्रमपुर से रविवार 18 जनवरी को पकड़ लिया है।

आरोपी युवक का नाम अभी पटेल है। वह जबलपुर के महाकौशल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था, जिसमें दिखाया गया था कि एक यात्री विमान रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतर गया है।

इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने के लिए बनाई थी वीडियो

पुलिस पूछताछ में अभी पटेल ने बताया कि उसने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लाइक, व्यू और फॉलोअर बढ़ाने के लिए एआई तकनीक से बनाया था। वीडियो में वह खुद कमेंट्री करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की कहानी बता रहा था, जिससे लोग भ्रमित हो गए।

वीडियो वायरल होने के बाद डुमना एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच कर आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया। माफीनामा लिखवाने और गलती मानने के बाद उसे छोड़ दिया गया। युवक ने पुलिस के सामने माफी मांगते हुए कहा कि वह आगे कभी ऐसा नहीं करेगा।

पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यू के लिए भ्रामक या फर्जी वीडियो न बनाएं, इससे जनता में डर और भ्रम फैलता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update