akhbaar update

अख्‍तर डेयरी मे मिली गंदगी, खाद्य विभाग की कार्यवाही

 



जबलपुर में रांझी के गौरैयाघाट स्थित अख्‍तर डेयरी का आकस्मिक निरीक्षण मौसमी केवट के नेतृत्‍व में किया गया। निरीक्षण में डेयरी के जानवरों को पिलाये जाने वाले पानी की टंगी में काई और गंदगी पाई गई तथा मृत जानवरों के शव पाये गये।  डेयरी से निकलने वाले गोबर का संधारण एवं निस्‍तारण खुले स्‍थान पर किया जा रहा था तथा खुले स्‍थान पर गंदा पानी बहाया जा रहा था।

 डेयरी में गंदगी पाये जाने के कारण मौके पर ही 5 हजार रूपये का स्‍पॉट फाइन वसूला गया तथा परीक्षण हेतु पानी के नमूने लिये गये। डेयरी संचालक द्वारा मौके पर रखी दवाईयों के बिल प्रस्‍तुत नहीं किये जाने पर दो दिन का अवसर दिया गया है। निरीक्षण की इस कार्रवाई में नगर निगम, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, खाद्य विभाग एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update