जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन रोकने पहुंचे तहसीलदार को एक खनन कारोबारी ने खुलेआम डंपर चढ़ाने की धमकी दे दी।
जानकारी के अनुसार, तहसीलदार रविंद्र पटेल और खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव राजस्व एवं खनिज विभाग की टीम के साथ ग्राम मानेगांव के पास मुरम, मिट्टी और गिट्टी के अवैध परिवहन की जांच कर रहे थे। कलेक्टर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन डंपरों को रोका गया। वैध रॉयल्टी दस्तावेज नहीं मिलने पर वाहन मालिक रोहित जैन को मौके पर बुलाया गया।
रोहित जैन ने अधिकारियों से बहस शुरू कर दी और दस्तावेज प्रस्तुत करने से इनकार कर दिया। इसी दौरान उसने डंपर चालक को अधिकारियों पर वाहन चढ़ाने के लिए उकसाया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों डंपरों को जब्त कर लिया। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोहित जैन को गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और शासकीय कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।