जबलपुर :-
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी शहर/देहात को सुरक्षा की दृष्टि से निगाह रखने हेतु थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगवाने हेतु आदेशित करते हुये थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, व्यापरियों, स्थानीयजनों की बैठक लेते हुये उनसे संवाद स्थापित कर, जनसहयोग से सीसीटीव्ही लगाने हेतु स्थान चिन्हित करते हुये बैठक के दौरान और जो भी सुझाव आते है, उस पर अमल करने तथा जो समस्याये आती है उनका निराकरण करते हुये सी.सी.टी.व्ही. कैमरे हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में समस्त थाना प्रभारी शहर/देहात द्वारा थाना क्षेत्रों में गणमान्य नागरिकों, व्यापरियों, तथा स्थानीयजनों की बैठकें लेते हुये सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर जन सहयोग से शीघ्र अति शीघ्र सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने हेतु चर्चा करते हुये 190 स्थान चिन्हित किये गये है जहॉ कुल 756 सीसीटीव्ही कैमरे लगावाया जाना प्रस्तावित हुआ।
अब तक संवेदनशील चिन्हित 53 स्थानों पर 156 सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जा चुके है शेष चिन्हित स्थानो पर शीध्र अति शीघ्र सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जायेंगे।