जबलपुर - गढ़ा थाना क्षेत्र में 18 जनवरी 2026 की रात पुलिस को सूचना मिली कि कोल माइंस गढ़ा इलाके में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम सूरज चक्रवर्ती, गोपाल सिंह ठाकुर, सुरेंद्र आनंद, अनिल शुक्ला, सोनू कुमार वाल्मीकि और रवि मिश्रा बताए गए हैं। सभी आरोपी जबलपुर के अलग-अलग इलाकों के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के पत्ते और 4 हजार 750 रुपये नकद जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।