जबलपुर - गोहलपुर थाना की टीम को पैट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि लेमा गार्डन स्कूल के पास मैदान मे एक युवक कोई वारदात करने के इरादे से घूम रहा है, सूचना पर पुलिस दबिश दी जहॉ एक युवक स्कूटी पर बैठे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।
जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) मोहम्मद इमरान चीपा पिता हैदर अली उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना हनुमानताल बताया, स्कूटी के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त स्कूटी को अपने अन्य 3 साथियों नुरूद्दीन अंसारी, एवं अनिल श्रीवास्त था सोहेल कचेर के साथ मिलकर उक्त वाहन सहित कुल 10 वाहन गोहलपुर, कोतवाली, अधारताल, लार्डगंज एवं अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ं (2) नुरूद्दीन अंसारी पिता मुइनूद्दीन अंसारी उम्र 19 साल नि. गाजी नगर गोहलपुर (3). अनिल पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 20 साल नि. रामनगर उमा फारुख मस्जिद के पास दस नल के पास थाना गोहलपुर (4) सोहेल कचेर (सीसगर) पिता हनीफ कचेर उम्र 19 साल नि. खजरी खिरिया आधारताल के पास ग्राम गुर्दा थाना आधारताल को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों के कब्जे से 1-एक्सिस एमपी 20 एसजेड 7438, 2- एक्सिस एमपी 20 एस क्यू 0717, 3-हाण्डा साईन एमपी 20 एनए 2194, 4-एक्सिस एमपी 20 जेड ई 8887, 5- एक्सिस एमपी 20 एस वाय 0918, 6- हाण्डा लिवो एमपी 20 एन क्यू ,5264, 7- स्प्लेण्डर एमपी 20 एनडी 1731, 8- एचएफ डिलक्स एमपी 20 एनडी 6898 , 9- स्प्लेण्डर एमपी 20 जेड एस 1992 , 10-सीबी साईन, एमपी 04 क्यू क्यू 7672 जप्त करते हुये थाना गोहलपुर में कार्यवाही की गयी।
जबलपुर - गोहलपुर थाना की टीम को पैट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि लेमा गार्डन स्कूल के पास मैदान मे एक युवक कोई वारदात करने के इरादे से घूम रहा है, सूचना पर पुलिस दबिश दी जहॉ एक युवक स्कूटी पर बैठे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया।
जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) मोहम्मद इमरान चीपा पिता हैदर अली उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम थाना हनुमानताल बताया, स्कूटी के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात न होना बताया थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त स्कूटी को अपने अन्य 3 साथियों नुरूद्दीन अंसारी, एवं अनिल श्रीवास्त था सोहेल कचेर के साथ मिलकर उक्त वाहन सहित कुल 10 वाहन गोहलपुर, कोतवाली, अधारताल, लार्डगंज एवं अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ं (2) नुरूद्दीन अंसारी पिता मुइनूद्दीन अंसारी उम्र 19 साल नि. गाजी नगर गोहलपुर (3). अनिल पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 20 साल नि. रामनगर उमा फारुख मस्जिद के पास दस नल के पास थाना गोहलपुर (4) सोहेल कचेर (सीसगर) पिता हनीफ कचेर उम्र 19 साल नि. खजरी खिरिया आधारताल के पास ग्राम गुर्दा थाना आधारताल को अभिरक्षा मे लेते हुये आरोपियों के कब्जे से 1-एक्सिस एमपी 20 एसजेड 7438, 2- एक्सिस एमपी 20 एस क्यू 0717, 3-हाण्डा साईन एमपी 20 एनए 2194, 4-एक्सिस एमपी 20 जेड ई 8887, 5- एक्सिस एमपी 20 एस वाय 0918, 6- हाण्डा लिवो एमपी 20 एन क्यू ,5264, 7- स्प्लेण्डर एमपी 20 एनडी 1731, 8- एचएफ डिलक्स एमपी 20 एनडी 6898 , 9- स्प्लेण्डर एमपी 20 जेड एस 1992 , 10-सीबी साईन, एमपी 04 क्यू क्यू 7672 जप्त करते हुये थाना गोहलपुर में कार्यवाही की गयी।