akhbaar update

सुअरमार बम रखे आरोपी गिरफ्तार, 2 सुअरमार बम जप्त



जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश साहिल यादव को सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से बम लेकर इलाके में घूम रहा था। सूचना मिलते ही माढ़ोताल थाना पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया और उसके कब्जे से 2 सुअरमार बम बरामद किया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी साहिल यादव का क्षेत्र में कान पकड़वाकर जुलूस निकाला और सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई। इस कार्रवाई के बाद इलाके में दहशत फैलाने वाले बदमाशों में पुलिस का खौफ देखने को मिला।

थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि साहिल यादव क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, रंगदारी, बमबाजी सहित 20 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ सुअरमार बम रखने और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।




Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update