व्हीकल फैक्ट्री में होगी ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिये भर्ती
शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में प्रमुख रूप से व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर द्वारा 60वें ट्रेड अप्रेंटिस बैच के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
संभागीय आईटीआई के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और मोटर व्हीकल मैकेनिक सहित विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में आईटीआई उत्तीर्ण 14 से 24 वर्ष के महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
प्राचार्य ने बताया कि चयनित प्रशिक्षुओं को नियमानुसार स्टाइफंड दिया जाएगा और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट का लाभ भी मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने साथ 10वीं व आईटीआई की अंकसूची, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज की फोटो सहित अन्य आवश्यक मूल दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।
