पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट वितरण कर यातायात नियमों के पालन का दिया संदेश
जबलपुर :- पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार की उपस्थिति में एवं पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में जबलपुर संभाग के मण्डला जिला के जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्य कल्पना नामदेव द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत कर किया गया।
कार्यक्रम में साइबर सेल से आरक्षक सुरेश भटेरे द्वारा वर्तमान परिदृश्य में होने वाले साइबर फ्रॉड/ऑनलाइन अपराध उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई तथा ’सायबर हेल्पलाइन 1930 एवं cybercrime.gov.in के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात थाना से सूबेदार योगेश द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में चल रहे अभियान राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” व नियमों के उल्लंघन से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं व मृत्यु के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही यातायात पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में संचालित अन्य योजनाओं, राहवीर योजना, हिट एंड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना-2022 (2 लाख सहायता) एवं कैशलैस इलाज के लाभ एवं प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इसके पश्चात डीएसपी महिला सुरक्षा श्री सतीश चतुर्वेदी द्वारा महिला एवं बाल अपराध, पॉक्सो अधिनियम, हेल्पलाइन नंबर (1090, 1098) तथा रिपोर्टिंग के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा द्वारा नशे के दुष्परिणाम, परिवार व समाज पर पड़ने वाले प्रभाव एवं नशामुक्ति के उपाय, नशामुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446, ऑपरेशन क्लीन स्वीप ड्रग्स के संबंध में कॉल या व्हाट्सऐप नंबर (7587644166) पर सूचना देने तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा आदि जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से संवाद कर छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है जिसका कारण वाहन चालकों में जागरूकता की कमी है। इसके उपरांत यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा हेलमेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। प्राचार्य कल्पना नामदेव ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई एवं आभार व्यक्त किया।


