कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने गौरीघाट का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मकर संक्रांति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर और एसपी ने गौरीघाट में पराग दीवान द्वारा गौरीघाट क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा के लिए चलाए जा रहे कक्षा के संबंध में भी चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि उनकी कक्षा के लिए स्थान नियत कर वहां शेड लगाएं और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें।
कलेक्टर और एसपी ने गौरीघाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गौरीघाट पर आते हैं, इसलिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री रामप्रकाश अहिरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

