गर्गों ने शराब ठेकेदारों का विवाद, लिंक रोड स्थित शराब दुकान खाली करने दी धमकी
जबलपुर। शराब ठेकेदारों ने विवाद की खबर आए दिन आती रहती है, लेकिन इस बार एक शराब ठेकेदार ने पहले फोन पर दूसरे शव ठेकेदार की दुकान के कर्मचारी को दुकान छोड़ने की धमकी दी और फिर जब वह नहीं माना, तो उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने गुर्गों को दुकान में तोड़फोड़ करने के लिए भिजवा दिया, जिसके बाद गुर्गों ने कर्मचारियों पर चाकू से हमला कर दुकान के रुपए लूट कर ले गए। घटना से मौके पर हड़कम्प मच गया और मदनमहल पुलिस समेत अन्य थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद लिंक रोड स्थित दुकान के घायल कर्मचारियों को अस्पताल भिजवाते हुए आरोपी शराब ठेकेदार समेत अन्य आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।
मदनमहल पुलिस ने बताया कि स्नेह नगर निवासी राकेश राय लिंक रोड शराब दुकान का संचालन करता है। राकेश ने शिकायत में बताया कि पिछले कई दिनों से आशीप शिवहरे के गुर्गे दुकान के सामने गाड़ी लगाकर परेशान कर रहे है। ताकि वह परेशान होकर अपनी दुकान छोड़कर चला जाए। 20 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे उसके मोबाइल पर मोनू ग्य के मोबाइल नंबर से फोन आया, फोन पर बात करने वाला शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे था, जिसे उसके साथ गालीगलौज करते हुए दुकान खाली कर्ने को कहा, जब उसने मना किया, तो आशीष ने धमकी दी कि आज ही तुझे मरवा देंगे। राकेश ने बताया कि वह जब वह दुकान से निकलकर शिकायत करने के लिए थाने पहुंचा, तभी उसकी दुकान में काम करने वाले अमित राय ने फोन पर सूचना दी कि दुकान में विवाद हो गया है, जिसके बाद वह तत्काल अपने लिंक रोड स्थित शराब दुकान पहुंचा, जहां दुकान के कर्मचारी अनिकेत रजावत, अमित राय, देवेन्द्र राय और लवकुश राय मिले और कुछ युवकों उसकी दुकान के पास से दो तीन गाड़ियों में मदनमहल स्टेशन की ओर भागते हुए दिखे।
आशीष के गुर्गों ने तोड़फोड़ कर गल्ले से लूट रुपए
राकेश के दुकान के कर्मचारियों ने उसे बताया कि 2-3 गाड़ियों से कुछ लड़के आए और कहा कि राकेश कहां है राकेश को गोली मारना है कहते हुए दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने लगे और अनिकेत रजावत को चाकू से हमलाकर दोनों जांघ में चोट पहुंचा दी दुकान के सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर एवं दुकान की विक्री की रकम निकालकर ले गए, ऐसा उसकी दुकान में काम करने वाल डकों ने बताया है। विक्री की रकम कितनी लेकर गए हैं, वाद में बताएगा
