akhbaar update

सड़क किनारे एक युवक का लहुलुहान शव मिलने से हडकंप


 जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी के पास शनिवार सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का लहुलुहान शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। मामले की सूचना थाने में मिलते ही शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच है। शव के हाथ-पैरों पर घाव के निशान पाए गए , जिससे मामले को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। प्रारंभिक जांच में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के बाएं हाथ की कलाई पर टैटू में “पापा” तथा दाहिनी कलाई पर “रोशनी” लिखा हुआ है, जो पहचान में सहायक हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update