जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के दीनदयाल चौक पर एक ऑटो की टक्कर से नाराज युवक ने चालक पर चाकू से हमला कर गला काट कर हत्या कर दी। सूचना पर माढ़ोताल टीआई स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की, जांच के दौरान आरोपियों के बारे में जानकारी लेने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
माढ़ोताल टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि दीनदयाल चौक पर माढ़ोताल निवासी ऑटो चालक पवन अहिरवार रविवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे जा रहा था. जैसे ही वह कुछ आगे बढ़ा, तभी सफेद रंग की मोपेड में उसकी ऑटो से टक्कर लगी, टक्कर लगने के बाद मोपेड चालक से पवन से विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद के बाद दोनों में मारपीट होने लगी और तभी मोपेड चालक ने चाकू से पवन की गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में उसकी गर्दन बड़ से अलग हो गई। यह नजारा जिसने भी देखा वह सक्त में आ गया और पवन खून से लथपथ जमीन पर गिर गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को कुछ वीडियो फुटेज मिले है, जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।