akhbaar update

10814 किसानों से खरीदी गई 8.10 लाख क्विंटल धान



55.53 करोड़ रूपये का भुगतान, 40 हजार से अधिक किसानों ने किये स्लॉट बुक


जबलपुर - जबलपुर में अभी तक 10 हजार 814 किसानों से समर्थन मूल्य पर 8 लाख 10 हजार 404 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। जबकि, अभी तक 40 हजार 561 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किये जा चुके हैं। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने जिले में उपार्जन केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़कर 89 हो गई है। खरीदी गई धान का अ‍भी तक 55 करोड़ 53 लाख रूपये का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है।


जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद मिश्रा से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय करने 55 हजार 091 किसानों द्वारा 88 हजार 858 हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया गया है। जिले में इस वर्ष किसानों से 4 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्‍य रखा गया है। 


जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किसानों से उतनी ही धान खरीदी केंद्रों पर लाने का आग्रह किया है, जितनी मात्रा के लिए स्‍लॉट बुक किया गया है, ताकि उन्‍हें किसी तरह की असुविधा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update