जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र में बीती रात शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो युवकों ने एक 20 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात उस समय हुई जब पीड़ित आर्यन राव मराठा अपने साथी के साथ दुर्गा चौक, जादव हेल्थ क्लब के पास बैठा था।
पीड़ित ने बताया की बीती रात करीब 9:30 बजे अंकित मराठा और सोनू पासी वहां पहुंचे और उससे शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगने लगे। आर्यन के इनकार करते ही दोनों गाली-गलौज पर उतर आए। जब उसने गालियां देने से मना किया, तो मामला अचानक हिंसक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित मराठा ने पिस्टल की बट से हमला कर आर्यन के माथे में गंभीर चोट पहुंचाई। सोनू पासी ने बेल्ट से उसकी पिटाई कर सिर और पीठ में चोटें दीं। हमले के बाद दोनों आरोपी आर्यन को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।