जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में नागपुर रोड पर सालीवाड़ा फाटक के पास शनिवार को रोंग साइड हार्डमुरम से भरा एक हाइवा दौड़ रहा था। पुलिस को देखते ही उसने खाली जगह में मुरूम गिरा दी। पुलिस छानबीन की तो मुरूम अवैध रूप से ढोई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार किया ।
बरगी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि शनिवार को दौरान पेट्रोलिंग सालीवाड़ा फाटक के पास हाईवे रोड में हाईवा ट्रक क्रमांक एमपी 22 एच 1476 जबलपुर की तरफ से नागपुर जबलपुर रोड में रोंग साईड से आते दिखा। हाईवा को रोकने का प्रयास करने पर हाईवा चालक सालीवाड़ा फाटक के पास एनएच रोड किनारे खाली जगह में हाईवा में भरी मुरूम हाईवा का हाईड्रोलिक उठाकर जमीन पर गिरा दिया। हाईवा चालक ने पूछताछ पर अपना नाम संदीप यादव निगरी बताया। हाईवा से खाली की हुई मुरूम के संबंध में पूछताछ करने पर रायल्टी एवं वाहन के मौके पर दस्तावेज नहीं पाया गया ।
हाईवा मालिक अभिषेक यादव के कहने पर मानेगांव से हाईवा में मुरूम भरकर बरगी बेचने के लिये आया था। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के कब्जे से हाईवा और हाईवा से अनलोड की हुई जमीन पर पड़ी मुरूम जब्त की।