akhbaar update

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार 550 पाव देशी शराब जप्त


जबलपुर - गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश पाण्डे ने बताया कि 13-12-25 की रात्रि सूचना मिली कि नूरी  नगर पसियाना में मोह. मुबीन नाम का व्यक्ति अपने घर के बकरी बांधने वाले कमरे में अवैध रूप से देशी शराब बेचने हेतु रखा है  दबिश दी गई नूरी नगर पसियाना मेें एक व्यक्ति घर के सामने खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोह. मुबीन पिता अब्दुल अजीज उम्र 55 वर्ष निवासी नूरी नगर पसियाना गोहलपुर बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने बकरी बांधने वाले कमरे में 11 पेटी शराब बेचने के लिये रखना बताया, आरोपी की निशादेही पर बकरी वाले कमरे के बरामदे में कुल 11 पेटियों में कुल 550 पाव देशी शराब कीमती लगभग 60 हजार रूपये की रखी मिली, जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update