गढा और कोतवाली का मामला जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर - गढ़ा और कोतवाली थाना अंतर्गत चाकू और लाठी से हमला कर एक बुजुर्ग और युवक की हत्या कर दी। रविवार की रात में दो हत्याओं से शहर में दहशत का माहौल है वहीं मृक्को के परिजन आक्रोशित है जिन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसपी संपत उपाध्याय ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की है।
पुलिस ने बताया कि गुप्तेश्वर इंदिरा नगर निवासी नितिन चक्रवर्ती 19 साल कोलमाइंस चौपाटी सुविधा मार्केट में चाट का ठेला लगाता है और उसके पिता मोनू चक्रवर्ती उसके ठेले के बाजू से चायनिज और पीजा चर्गर का ठेला लगाते है। अमन चक्रवर्ती तासू यादव और रोहित झारिया आए दिन चौपाटी के आसपास घूमते रहते है। रविवार की रात सवा 8 बजे नितिन ग्राहको को सामान दे रहा था। तभी अमन तासू आए और मोनू चक्रवर्ती से अभद्रता करने लगे। कुछ समय बाद तासू यादव बाइक के पास जाकर खड़ा हो गया। रोहित झारिया वहां आया और अमन के साथ मिलकर मोनू चक्रवर्ती से विवाद कर मारपीट करने लगा। जब मोनू ने विरोध किया, तो आरोपियों ने चाकू से मोनू के सीने में हमला कर दिया। इसी दौरान नितिन गोलू चक्रवती और सूरज पटेल बीच बचाव करने पहुंचे। तो आरोपियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट कर दी। हमले में मोनू, सूरज और गोलू को गंभीर चोटे आई. तीनो को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जाच के बाद मोनू चक्रवर्ती को मृत घोषित कर दिया।
दूसरा मामला
कोतवाली मामले में मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि रविवार रात करीब 11:00 बजे सोरभ ठाकुर, यश बेन, ओर अंजू ठाकुर सहित तीन-चार लोग उनके घर आए थे। उन्होंने घर में तोडफोड की ओर अंकित के साथ मारपीट कर डंडे से हमला भी की। परिजनों ने बीच-बचाव कर अंकित को घर के अंदर किया, जिसके बाद हमलावर गाली गलौज करते हुए वहाँ से फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि रात में अंकित सो गया था, लेकिन जब सुबह उसे चाय देने गए तो वह मृत अवस्था में मिला और उसने आँखें नहीं खोलीं। परिजनों ने सीधे तौर पर सौरभ ठाकुर, यश बेन, अंजू ठाकुर और उनके साथियों पर अंकित की हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शुरू की जाँच
इस मामले पर कोतवाली थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि रात में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक को परिजनों ने घर में सुला दिया था। सुबह वह मृत मिला। परिजनों ने मोहल्ले के ही कुछ युवकों पर हत्या की आशंका व्यक्त की है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है ओर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने उचित कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिया है।