akhbaar update

ससुर पर चाकू से हमला, दामाद गिरफ्तार

 


जबलपुर।  शहपुरा  थाना क्षेत्र में पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक गंभीर घटना सामने आई है। शराब के लिए पैसे न देने पर दामाद ने अपने ही ससुर पर चाकू जैसी नुकीली वस्तु से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


ग्राम बिलपठार निवासी रोशन अहिरवार (उम्र 45 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह ठेके में छपाई और जुड़ाई का काम करता है। उसका दामाद अभिषेक अहिरवार खजरी खिरिया बायपास क्षेत्र में रहता है। अभिषेक ने उसे फोन कर मनकेड़ी क्षेत्र में छपाई का काम करने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह अपनी मोटरसाइकिल से चंद्रमौली गार्डन, शहपुरा पहुंचा।

वहां पहुंचने पर उसने देखा कि उसका दामाद अभिषेक अहिरवार अपने भाई अजय अहिरवार और एक अन्य व्यक्ति के साथ शराब के नशे में था। अभिषेक ने उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग की। जब रोशन अहिरवार ने पैसे देने से इनकार किया और वहां से जाने लगा, तो अभिषेक ने गाली-गलौच करते हुए तेज रफ्तार से वाहन लेकर उसके पास आया और उसकी पीठ में चाकू जैसी नुकीली चीज से वार कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update