akhbaar update

प्लेटफॉर्म पार करते समय हुआ हादसा, 1 महिला की हुई मौत 5 घायल

 




जबलपुर - मदन महल रेलवे स्टेशन पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, नरसिंहपुर जिले के रहने वाले तीन बच्चे और तीन महिलाएं स्टेशन पर रेल ट्रैक पार कर रहे थे, इसी दौरान एक मालगाड़ी आ पहुंची और बच्चों सहित तीनों महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में सभी छ: लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला और 4 वर्ष के बच्चे की हालत गंभीर है, 

सभी घायलों को तत्काल मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। जहां 22 वर्षीय पुष्पा सोनी की मौत हो गई, जबकि 4 वर्षीय बच्चा आईसीयू में भर्ती किया गया। जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर दादा महाराज के पास बनी बस्ती में रहने वाली शिवानी पटेल, नन्ही बाई, पुष्पा सोनी, रीति पटेल ( 4 वर्ष ) इंद्रजीत पटेल (2 वर्ष) एवं एक अन्य 4 वर्षीय बालक जबलपुर आए थे, शाम को ट्रेन से सभी वापस नरसिंहपुर जा रहे थे।

 रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने के दौरान तीनों महिलाएं एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जा रही थीं, लेकिन उन्होंने सीढ़ियों की बजाय ट्रेन की पटरियां पार करना ज्यादा आसान समझा, जब वे प्लेटफॉर्म से नीचे उतरकर पटरियां पार कर रही थीं, तभी एक मालगाड़ी आ गई और तीनों महिलाएं बच्चों सहित उसकी चपेट में आ गए। 

 घटना के वक्त प्लेटफॉर्म पर ना तो जीआरपी का कोई कर्मचारी मौजूद था और ना ही आरपीएफ का जवान…. बहरहाल घटना के बाद जीआरपी और आरपीएफ के साथ ही मदन महल थाना पुलिस ने मेडिकल अस्पताल पहुंचया, इस हादसे में पुष्पा सोधिया और 4 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां पुष्पा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update