akhbaar update

वेयरहाउस के गोदाम में धान का भंडारण पाया गया,गोदाम सील

 

जबलपुर - मझौली तहसील के ग्राम धनगवां स्थित शारदा वेयरहाउस के गोदाम क्रमांक 33 को धान का अवैध भंडारण पाये जाने पर सील कर दिया गया है। धान उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिशों पर सख्ती से रोक लगाने कलेक्टर द्वारा दिये गये। एसडीएम सिहोरा पुष्पेंद्र अहाके के अनुसार शनिवार को किये गये निरीक्षण के दौरान इस गोदाम में करीब 1097 बोरी धान अवैध रूप से रखी पाई गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update