akhbaar update

शहपुरा में भीषण सड़क हादसा, तीन घायल

 


जबलपुर।   शहपुरा और बरेला थाना अंतर्गत सड़क हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटे आई। पुलिस ने मामला कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहपुरा पुलिस ने बताया कि सहजपुर निवासी राजेश कुमार जैन मंगलवार की रात करकबेल के पास मटर की गाडी खराब होने के कारण बुलेरो से शेख अमित व राकेश जैन के साथ लेबर लेकर जा रहा था। रात 11 बजे टेढ चौकी के पहले शहपुरा के पास पहुंचे तभी गोटेगांव की ओर से आ रहे तेज रफतार हाईवा ने बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवा भी बेलगाम होकर खेत में घुस गया। बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजेश जैन और राकेश जैन को हाथ पैर में चोटे आई है।

बरेला पुलिस ने बताया कि गंगा सागर गढ़ा निवासी हरीश परस्ते अपने चचेरे भाई श्याम के साथ मंगलवार को रिश्तेदारी में बरेला से जन्मदिन कार्यक्रम से लौट रहा था। टोल नाका के आगे रोड पर काम चल रहा था। डायवर्सन होने के कारण बाइक खड़ी कर रुका तभी लोडिंग वाहन के चालक ने सड़क किनारे खड़े श्याम को टक्‌कर मारी और उसके पैर के उपर से लोडिंग वाहन का चका चढाते हुए ले गया। जिससे श्याम को गंभीर चोटे आई। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update