akhbaar update

जुआ फड़ में छापा, दो युवक गिरफ्तार

 





जबलपुर। बरेला की बसनिया टोला नदी के पास चल रहे जुआफड़ पर बुधवार को पुलिस छापे के दौरान दो युवक पकड़े गए। चार युवक नदी में कूदकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीस हजार से अधिक की राशि जब्त की है।

बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम बसनिया टोला नदी के किनारे जुआफड़ चल रहा है। पुलिस ने छापा मारा और विष्णु गिरी निवासी ग्राम चारघाट एवं रत्नेश लोधी निवासी कटियाघाट को पकड़ा। पुलिस का कहना था कि भागे युवकों के बारे में पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने उनके नाम आकाश उर्फ रेन्चू निवासी देवरी, जितेन्द्र उर्फ पप्पू मिश्रा, सुनील दुबे बसनिया, राजदीप चावरे निवासी बिलहरी बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 30,500 रूपए जब्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update