akhbaar update

जीएसटी ने की बड़ी कार्रवाई, 7 फर्मों पर दबिश

 



जबलपुर।  गुरुवार को सेंट्रल जीएसटी ने बड़ी कार्रवाई शहर में 7 फर्मों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि सभी फर्म के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू की गई है। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। 

 शमा स्टील, केएनआर मेटल, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की। शमा फर्म्स ने फर्जी ट्रांजेक्शन कुबूल कर मौके पर ही 7 लाख का भुगतान किया। बताया जा रहा है कि सभी फर्म के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। यह सभी फर्म स्क्रैप का कारोबार करती है।


 



Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update