akhbaar update

व्यापारियों से हफ्ता मांगने वाले को कान पकड़वाकर मंगवाई माफी

 







जबलपुर।  माढ़ोताल थाना क्षेत्र में व्यापारियों से हफ्ता मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं व्यापारियों के मन से आरोपी की दहशत खत्म करने के लिए उसके कान पकड़वाकर माफी भी मंगवाई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू भी जब्त किया है। मामले में एसपी संपत उपाध्याय ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। निर्देश पर एएसपी शहर आयुष गुप्ता, सीएसपी माढ़ोताल बीएस गोठरिया के निर्देशन में माढ़ोताल टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।


माढ़ोताल टीआई वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि खटीक मोहल्ला सराफा बाजार निवासी प्रतीक जैन रेडिमेड कपड़ों का व्यापार करता है।


चुंगी नाका माढ़ोताल में उसकी मां कलेक्शन के नाम से दुकान है। 23 दिसंबर को प्रतीक अपनी दुकान के बाहर कुर्सी लगाकर बैठा था, तभी राजीवनगर निवासी अन्नू अहिरवार उसकी दुकान पहुंचा और सामने टंगे कपड़ों को उठाकर फेंकने लगा, जब प्रतीक ने विरोध किया, तो अन्नू ने चाकू दिखाकर धमकी दी कि यदि यहां पर काम करना है, तो हफ्ता देना होगा। इसके अलावा जनस्ल स्टोर के संचालक दीपक कुमार नेमा और फुल्की दुकान संचालक प्रेम सिंह बघेल समेत अन्य को भी चाकू दिखाकर धमकाते हुए हफ्ते की मांग की है।


टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगवाई माफी


टीम ने आरोपी राजीवगांधी नगर निवासी अन्नू उर्फ सुमित अहिरवार को दबिश देकर गिरफ्तार किया और उसके पास से चाकू जब्त की गई। इसके बाद व्यापारियों से आरोपी अन्नू ने कान पकड़कर माफी मांगी, इसके अलावा टीआई पवार ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अब इससे डरने की कोई जरुरत नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update