akhbaar update

बरगी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी

 


जबलपुर।  अपरार्थों पर लगाम और पेडिंग मामलों का निराकरण समेत हवालात मालखाना जब्ती माल आर्म्स एम्युनेशन राइट डिल सामग्री और संधारित किए जाने वाले रजिस्टरों की जांच के लिए एसपी संपत उपाध्याय सोमवार को बरगी थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर बरगी टीआई परिवीक्षाधीन उपुअ हेमंत कुमार और चौकी प्रभारी बरगी सरिता पटैल उपस्थित रही।

एसपी श्री उपाध्याय ने निरीक्षण के दौरान थाने में लिस्टिड गुंडे और निगरानी बदमाशों की प्रोफाईल जिसमें पूर्व में मोबाइल नंबर फोटो आदि अपडेट किए गए है उसकी जांच की। साथ ही सीएम हेल्पलाइन और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का सतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के लिए कहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update