जबलपुर - गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कुल मिष्ठान संचालक के बेटे और उसके साथियों ने तीन से चार लोगों पर लोहे की रॉड से प्राण घातक हमला कर दिया इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है,
अभिवक्ताओ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा जानकारी देते हुए बताया की राजेश मिश्रा गढ़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं जो धनंजय मिश्रा, प्रतीक पांडे, प्रियव्रत मिश्रा, के साथ घर में होने वाले कार्यक्रम का सामान लेने पिसनहारी मढ़िया गए हुए थे, तभी वहां पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर बाद में बात शुरू हो गया घटना में मौजूद रचित बड़कुल, राजा तिवारी और उनके दुकान के कर्मचारियों ने इन चारों पर हमला कर दिया जहां घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हुए घटना में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल ले जाया गया,
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मारपीट करने वाले बड़कुल मिष्ठान संचालक के बेटे रचित बड़कुल, राजा तिवारी और उनके साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है पुलिस का कहना है कि गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है !
.jpeg)
