akhbaar update

तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचला

 


जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेशनल हाईवे-30 पर बीपी पेट्रोल पंप और पहरेवा के बीच बीती रात करीब 9 बजे हुआ।


राहगीरों द्वारा सड़क के बीचो-बीच शव पड़े होने की सूचना मिलने पर खितौला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने बताया कि युवक मृत अवस्था में मिला था और प्रथम दृष्टया अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को चादर में लपेटकर एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस के अनुसार मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक ने नीले रंग की शर्ट और काली जैकेट पहन रखी थी। घटनास्थल के आसपास कोई वाहन भी बरामद नहीं हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई और शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update