जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत राधा कृष्ण गोपाल सदन हनुमान मंदिर के पास एक युवक को दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अग्रवाल बारातघर के सामने चेरीताल निवासी नमन दीक्षित बताया। जिसके पास से बडा चाकू जब्त की गई। वहीं गोपालबाग तलैया के पास दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम गुजराती कॉलोनी चेरीताल निवासी उत्कर्ष पटेरिया बताया। जिसके पास से चाकू जब्त की गई।