akhbaar update

3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,9 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद




जबलपुर -
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा लगातार निगरानी और संदिग्धों पर कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की।


पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए कुल 9 वाहन बरामद किए हैं। बरामद वाहनों की पहचान कर उन्हें उनके असली मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। गिरफ्तार आरोपियों से आगे भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं।

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा।

इस कार्रवाई को शहर में हाल ही में दर्ज हुई चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस की तत्परता से नागरिकों में भी राहत की भावना देखी जा रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update